Sunday 9 July 2017

भरोसे की ताकत

खुद पर भरोसा ऐसी चीज है,जो हवा पानी की तरह जरुरी है।यह चीज हमे प्रेरणा और उत्साह से भर देती है। हमारी आंतरिक दृष्टी और विस्वास उन सक्तियो को देख लेता है जो हुम्म है,लेकिन जो दुसरो को दिखाई नहीं देता है।हर फैसले के पीछे खुद पर भरोसा होना चाहिए। हमेशा बिन्दु इकठ्ठा करते वक़्त यह भरोषा होना चाहिए की यह भविष्य में बड़ी रेखाये हो सकती है। कामयाब होने के लिए भरोषा होना चाहिए जीवन पर,अपने कर्मो पर।विकट से विकट परिस्थिति में भी ध्यान अपनी शक्तियों पर केन्द्रित हो। सब कुछ आपके खिलाफ हो सकता लेकिन भरोषा नहीं यह हर स्थिती में आपको उबार लेगा।

No comments:

Post a Comment