Monday 24 July 2017

डर का जंजाल।

  1. आपने कई बार लोगो के मुह से सुना होगा न जाने क्यों डर सा लग रहा है कई लोग खुले स्थान पर जाने से घबराते है। कुछ लोग तूफ़ान से डरते हैं कुछ लोगो को डॉक्टर ,दवा, अस्पताल के नाम से पसीना छुटने लगता है। डर ऐसी बीमारी है जिसका ग्रीक भाषा में फोबिया कहते है जिसका अर्थ डरना होता है। इसी तरह हैड्रोफोबिया होता है हैड्रोफोबिया भी एक बीमारी है इसमें पानी से डर लगने लगता है और कॉकरोच, छिपकली, चूहे से डर लगता है। इसी तरह सोशल फोबिया भी एक बीमारी है यानी सामाजिक भय इसमें इंसान जनता के बीच नहीं बोल पाता है दुसरो के सामने लज़्ज़ा करता है,असहाय महसूस करता है। इस तरह लोगो के अंदर डर रहता है की कही सबके सामने हँसी के पात्र न बन जाये। ईर्ष्या से फोबिया होता है। ऐसी स्थिती में सर या कमर दर्द, तनाव, उदासी सामान्य आदतें हो जाती है। फोबिया एक ग्रीक शब्द है ।

No comments:

Post a Comment