Wednesday 12 July 2017

असफलताओ से डरना क्यों?

जीवन की हर विफलता के साथ हम सफलता के एक कदम और करीब आ जाते है। जितनी आप मेहनत करने जाते है मुश्किले उतनी ही आपके सामने झुकती जाती है। विफलता केवल यह सिद्ध करती है की हमने सफलता का प्रयास पूरे मन से नहीं किया। तो चलिए आज से प्रत्येक विफलता के साथ कुछ सीखे और उससे प्राप्त बहुमूल्य अनुभवो से अपने जीवन को सम्रद्ध करे। क्योकि जो अपनी राह बनाता है, वही सफलता के शिखर पर पहुँचता है, पर जो औरो की राह ताकता है,सफलता उसके मुह दूर तक ताकती है। कमजोर तब रुकते है , जब वे थक जाते है, और विजेता तब रुकते है जब वे जीत जाते है। 

No comments:

Post a Comment