Sunday 6 August 2017

चिंतन का महत्व

हमे हर दिन चिंतन करने की आदत डालनी चाहिए । अच्छी बातो को सुनने समझने गुनने से मानसिक शारीरिक आद्यात्मिक शक्ति बढ़ती है। मन मस्तिष्क मजबूत बनता है। हमारे भीतर सोचने की प्रक्रिया दिन रात चलती रहती है। संगति और वातावरण का प्रभाव भी चिंतन पर पड़ता है। विचारों में बदलाव चिंतन से ही संभव होता है। अच्छी अच्छी उपदेशप्रद पुस्तको के अध्यन से या उपदेश सुनने से चित्त की चंचलता दूर होती है। मन में चिंता की अग्नि नहीं धधकती । जीवन सुखमय व शांतिमय बन जाता है। चिंतन से उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ता है। कार्य करने की शक्ति बढ़ती है। आँख ,कान ,और मुँह इन तीनो को नियंत्रित करना सीखे । न बुरा देखे न बुरा सुने और न बुरा बोले । कभी किसी से कटु या अप्रिय वचन न बोले। सदैव हँसते मुस्कुराते रहे। अपने पराये का भेदभाव कम करे।

No comments:

Post a Comment