Friday 14 July 2017

माफ़ करने की महानता

यह भ्रम मन से निकाल दीजिये की माफ़ी माँगने का मतलब कही पर छोटा हो जाना है अपमान है आदि। माफ़ी माँगने का मतलब है की कही आपमें अधिक वैचारिक परिपक्वता है। माफ़ी वही मांग सकते है जो स्वयं महान है। माफ़ी भी सम्मान के साथ मांगिये किसी के पैरों में गिरने की जरुरत नहीं है यह ध्यान रहे की आप बिगड़ी बात बनाने की कोशिश कर रहे है इसलिए आदर के पात्र है। गलती सुधारने का एक ही तरीका है खुले तौर पर अपनी गलती को स्वविकार कर लेना। जब आपको यह विश्वास हो जाये की माफ़ी मांगनी चाहिए तो यह काम तुरंत कर डालिये जितनी देर होगी यह काम उतना मुश्किल मालूम होने लगेगा कभी कभी तो देरी इसे लगभग असंभव बना देती है

No comments:

Post a Comment