Sunday 6 August 2017

आत्मविश्वास

आत्मविश्वास के बल पर हम कह सकते है जो हम करना चाहते है वो कर सकते है। मै अच्छा आदमी तभी बन सकता हूँ यदि मुझमे आत्मविश्वास है और दृढ़ निश्चय है। आत्मविश्वास के लिए पाँच चीजो का होना जरुरी है-1:साहसपूर्ण निर्णायक क्षमता 2:आशावादी दृष्टीकोण 3:सकारात्मक सोच 4:उत्साही मन 5:ऊर्जस्वी पराक्रम । अच्छी जिंदगी का सपना देखने का हक़ है उसके लिए सोचना यह है की हम कितनी गहराई में जमे बैठे संस्कारो को कैसे सुधारे ? जड़ो तक कैसे पहुचे ? जड़ के बगैर सिर्फ फूल पत्तो का क्या मूल्य? पतझड़ में फ़ूल पत्ते सभी झड़ जाते है। मगर वृक्ष कभी इस वियोग पर शोक नहीं करता उसके पास जड़ की सत्ता सुरक्षित है। अंधेरा तभी तक डरावना है जब तक हाथ दिए की बाती तक न पहुचे । अपने आपको अपना भविष्य निर्माता मानिये और फिर कार्य की शुरुआत कर दीजिये । सोचिये की आज से एक वर्ष बाद , दो वर्ष बाद , पांच वर्ष बाद आप कहाँ पहुँचना चाहते है। जहाँ आपको मनचाही सफलता और जिंदगी हासिल हो। आपको यह मानना होगा की आप बदल सकते है। और उस बदलाव के लिए आपके पास पर्याप्त आत्मविश्वास है।  महापुरुषों में आत्मविश्वास होता है और दर्बलो में केवल इच्छाएं। 

No comments:

Post a Comment